वर्ल्ड कप 2019 : आईसीसी ने कमेंट्री पैनल के लिए इन दो दिग्गज भारतीयों को दिया जगह
वर्ल्ड कप 2019 के लिए आईसीसी ने कमेंट्री पैनल के लिएपूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर को इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है।इन दोनों के अलावा पैनल में नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलानी जोन्स, कुमार संगकारा, माइकल एथर्टन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकुलम, ग्रीम स्मिथ और वसीम अकरम को भी शामिल किया गया है। कमेंट्री पैनल में शामिल अन्य बड़े नामों में माइकल क्लार्क, शॉन पोलाक, माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, माइकल होल्डिंग, इसा गुहा, पोमी बांग्वा, हर्षा भोगले, साइमन डूल, इयान स्मिथ, रमिज राजा, अतहर अली खान और इयान वार्ड हैं।
कमेंट्री पैनल में शामिल होने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि पूरा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट विश्व कप को लेकर उत्साहित है। क्रिकेट विश्व कप का यह संस्करण अभी तक सबसे रोमांचक होने वाला है और मैं इस इवेंट के प्रसारण का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।