सात साल बाद बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 50 रुपये...

By Tatkaal Khabar / 08-05-2017 04:48:19 am | 8401 Views | 0 Comments
#

दिल्ली मेट्रो ने आज सात साल बाद मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये कर दिया है.  बढ़ा हुआ किराया 10 मई से लागू होगा. मेट्रो दो फेस में किरया बढ़ाएगी, अगला फेस अक्टूबर में होगा. अभी बढ़ा हुआ किराया सितंबर तक लागू होगा. इसके साथ ही मेट्रो ने नॉन पीक ऑवर्स में डिस्काउंट का भी एलान किया है. अगर आप सुबह 6 बजे 8 बजे तक, दोपहर 12 बजे से बजे तक और फिर रात में नौ के बाद स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 10% डिस्काउंट मिलेगा. मेट्रो ने बछड़े हुए किराये को इस तरह व्यवस्थित किया है जिसमे अब आपको 0-2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 2-5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 5-12 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 12-21 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 21-32 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 32 किलोमीटर से आगे के लिए 50 रुपये तक का किराया देना होगा. साथ ही दिल्ली मेट्रो ने रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन के लिए भी किराये की सूची तैयार की है. 0-12 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 12-21 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 21-32 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 32 किलोमीटर से आगे के लिए 40 रुपये तक का किराया लिया जायेगा.