IND vs BAN Warm-UP मैच:भारत ने बांग्लादेश के लिए बनाया विशाल स्कोर
बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने शतक पूरा कर लिया है. धोनी ने 73 गेंद में शतक बनाया है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के पहले वॉर्मअप मैच में बल्ले से नाकाम रहने के बाद धोनी ने दूसरे मुकाबले में अपना दम दिखाया. धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 40 गेंदों में अर्धशतक ठोका.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद भी बारिश प्रारंभ हो गई थी इसके बाद खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ। इसके बाद जब दो गेंद ही हुई थी कि बारिश फिर प्रारंभ हो गई और खेल रोकना पड़ा। इस समय भारत ने बगैर किसी नुकसान के 4 रन बनाए थे।
बारिश थमने के बाद खेल शुरू हुआ और मुस्ताफिजुर रहमान ने शिखर धवन (1) को एलबीडब्ल्यू किया। रोहित शर्मा खुलकर नहीं खेल पा रहे थे और उन्हें रन बनाने में परेशानी हो रही थी। वे रुबेल हुसैन की शॉर्ट पिच गेंद को स्टम्प्स पर खेल बैठे और 42 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 50 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया।
विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन मोहम्मद सैफुद्दीन की शानदार यॉर्कर पर उनकी पारी का अंत हुआ। वे 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर बोल्ड हुए। भारत को 83 रनों पर तीसरा झटका लगा। फिट हो चुके विजय शंकर को पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वे असफल रहे और मात्र दो रन बनाकर रुबेल हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर रहीम को कैच थमा बैठे। राहुल ने अबू जायेद की गेंद पर 2 रन बनाते हुए फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की।
धोनी ने मोसाद्देक हुसैन की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 40 गेंदों में इस मंजिल तक पहुंचे। राहुल ने शब्बीर रहमान की गेंद पर 1 रन लेकर शतक पूरा किया। उन्होंने 94 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। शब्बीर ने राहुल की पारी का अंत किया। वे 99 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर बोल्ड हुए। उन्होंने धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 163 रनों की भागीदारी की।
विराट कोहली ने कहा कि विजय शंकर फिट है और इस मैच में खेलेंगे। केदार जाधव पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे। भारत को पहले अभ्यास मैच में न्यूजींलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप के दो प्रबल दावेदारों इंग्लैंड और भारत को पहले-पहले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर वापसी की। अब टीम इंडिया भी बांग्लादेश को हराकर आत्मविश्वास हासिल करना
भारत के विजय शंकर और केदार जाधव ट्रेनिंग पर लौट आए थे। विजय को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले दाई कलाई पर चोट लगी थी और वे पहले मैच में नहीं खेले थे। केदार को आईपीएल के दौरान कंधे पर चोट लगी थी और वे पूरी तरह उबर नहीं पाए थे। उन्होंने सोमवार को अभ्यास सत्र में जमकर हिस्सा लिया।
भारत की बल्लेबाजी पहले मैच में चल नहीं पाई थी और रवींद्र जडेजा ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक बनाया था।। गेंदबाज भी विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इसके चलते कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि खिलाड़ी इस मैच में दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करे।
बांग्लादेश का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया था। वैसे बांग्लादेश टीम का मनोबल इसलिए बढ़ा हुआ है क्योंकि आयरलैंड में उसने पहली बार कोई तीन या ज्यादा देशों का खिताब हासिल किया था। इस टूर्नामेंट में उसके अलावा आयरलैंड और वेस्टइंडीज टीम शामिल थी।
इस मैच के दौरान कार्डिफ में बादल छाए रहेंगे। थोड़ी बारिश होने का भी अनुमान है। इसके चलते मैच में देरी हो सकती हैं। इस मैच के दौरान तेज गेंदबाजों का दबदबा रहेगा।
टीमें - भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबु जायेद, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसाद्देक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, तमीम इकबाल।