ICC वर्ल्ड कप 2019 :अफगानिस्‍तान 207 रन पर ऑल आउट - AUS 10/0

By Tatkaal Khabar / 01-06-2019 04:30:07 am | 14130 Views | 0 Comments
#

अफगानिस्तान :  ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड कप में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्‍तान को पैट कमिंस और एडम जंपा की घातक गेंदबाजी के दम पर 38 ओवर और 2 गेंदों में 207 रन पर ढेर कर दिया. पैट कमिंस और एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट चटकाये. मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट लिये.
अफगानिस्‍तान की ओर से रहमत शाह ने 60 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली. कप्‍तान गुलबदीन नैब 33 गेंदों में 4 चौके और एक छक्‍के की मदद से 31 रन बनाये और स्‍टोइनिक्‍स के शिकार हुए. नजीबुल्लाह जादरान अर्धशतक बनाकर आउट हुए. जादरान ने 49 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 51 रन बनाये और स्‍टोइनिक्‍स की गेंद पर आउट हुए.

Related image
 
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नैब ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही है. सभी की नजरें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगी है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों पर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से दोनों शानदार फार्म में हैं


विश्व कप से ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग में वार्नर ने सर्वाधिक 692 रन बनाये जबकि स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जमाया. गत चैम्पियन टीम के लिए पिछला साल उतार चढ़ाव से भरा रहा लेकिन आरोन फिंच की अगुवाई में टीम सही समय पर फार्म में लौटी है. इस बार भी वह खिताब के प्रबल दावेदारों में से हैं. 
 
पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत को 3.2 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्मिथ और वार्नर का बांहे खोलकर स्वागत किया. उन्हें हालांकि इंग्लैंड के प्रशंसकों की हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है. पूर्व कप्तान स्मिथ को अभ्यास मैच के दौरान ‘धोखेबाज' जैसे ताने सुनने पड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इस जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में दोनों को सहनशीलता से काम लेना होगा. 
 
ली ने कहा, ‘उन्हें कुछ साबित नहीं करना है. वे दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर खेलकर ही बहुत खुश है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया है लेकिन इंग्लैंड में उन्हें छींटाकशी का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए सब्र से काम लेना होगा.' ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज है जिनका साथ देने के लिए जासन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल और केन रिचर्डसन होंगे.