जैकलिन महेश भट्ट की इस सुपरहिट फिल्म में जल्द दिखेंगी

By Tatkaal Khabar / 08-06-2019 03:45:28 am | 23319 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस सुपरहिट फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक में काम करती नजर आ सकती हैं।खबर के मुताबिक बॉलीवुड में चर्चा है कि महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'अर्थ' का रीमेक बनाया जा रहा है। कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आजमी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन रेवती करेंगी। 
Related image

चर्चा है कि स्मिता पाटिल वाला रोल जैकलीन फर्नांडीस को ऑफर किया गया है। फिल्म में शबाना ने कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का किरदार निभाया था जबकि स्मिता ने दूसरी महिला कविता का किरदार निभाया था।

बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर शरत चंद्र ने महेश भट्ट की मशहूर फिल्म 'अर्थ' के रीमेक के निर्देशन के लिए साउथ की ऐक्ट्रेस-फिल्ममेकर रेवती का चुनाव किया है। गौरतलब है कि वर्ष 1982 में प्रदर्शित ‘अर्थ’ का तमिल रीमेक 1993 में बना था जिसमें लीड रोल में रेवती थीं।