बॉलीवुड के महानायक के बाद गायक अदनान सामी का ट्विटर एकाउंट हुआ हैक

By Tatkaal Khabar / 11-06-2019 02:43:46 am | 13604 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर एकाउंट हैक होने के बाद गायक अदनान सामी का भी ट्विटर एकाउंट भी हैक हो गया है। अकाउंट को पाकिस्तान समर्थक तुर्की हैकर ग्रुप ने हैक कर लिया है। साइबर हमलावर ने गायक के खाते का प्रोफ़ाइल चित्र, कवर फ़ोटो और ट्विटर बायो बदल दिया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर एकाउंट हैक (Amitabh Bachchan Twitter Account Hacked) होने के बाद गायक अदनान सामी का भी ट्विटर एकाउंट हैक (Adnan Sami Twitter Account Hacked) हो गया है। अकाउंट को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक तुर्की हैकर ग्रुप (Turkey Hacker Group) ने हैक कर लिया है। साइबर हमलावर ने गायक के खाते का प्रोफ़ाइल चित्र, कवर फ़ोटो और ट्विटर बायो बदल दिया है।
अदनान सामी के ट्विटर एकाउंट (Adnan Sami Twitter Account) से हैकर्स ग्रुप ने कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट को पिन किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारे भाई देश पाकिस्तान को जो भी धोखा देने की कोशिश करेगा उसके ट्विटर एकाउंट पर इसी तरह हम पाकिस्तानी और तुर्की झंडे लगाएंगे साथ ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर (Imran Khan Photo) भी प्रोफाइल पिक्चर में लगाएंगे। बता दें कि तुर्की हैकरों ने महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर भी इसी तरह के हरकत किए थे।