लखनऊ में में पेट्रोल पम्पों की जांच हेतु टीमों का गठन जल्द :जिलाधिकारी लखनऊ
लखनऊ-01 जून 2017,
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में लखनऊ जनपद के पेट्रोल पम्पों की जांच के सम्बन्ध में शिविर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 202 पेट्रोल पम्प हैं जिसमें अभी तक 45 पेट्रोल पम्पों की जांच पूर्ण की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए 157 पेट्रोल पम्पों की जांच के लिए जनपद स्तरीय 10 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम एक दिन में दो पेट्रोल पम्पों की जांच करेगी, गठित टीमें शनिवार से अपनी जांच प्रारम्भ करेंगी। गठित टीमें 08 दिन में शेष बचे हुए 157 पेट्रोल पम्पों की जांच कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगीं। उन्होने बताया कि गठित की गई 10 टीमों में प्रत्येक टीम में एक मजिस्टेªेट, एक एआरओ, आयल कम्पनी के अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, ओ0ई0एम0 के इन्जीनियर पुलिस का एक सब इस्पेक्टर, एक हेड कान्सटेबल सम्मिलित होगें।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद के सभी पेट्रोल पम्पों पर मूलभूत सुविधाएं यथा हवा, पानी की उपलब्धता , शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन की व्यवस्था सम्बन्धी सुविधाए उपलब्ध हैं कि नहीं, यदि नहीं है तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति आशुतोष मोहन, जिला पूर्ति अधिकारी के0एल0 तिवारी, ए0आर0ओ0 सहित आयल कम्पनियों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।