आमिर खान ने प्रोडक्शन हाउस के लिए मुंबई में खरीदी नई प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और इसी के चलते उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। अब उनसे जुड़ी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने मुंबई में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है।
खबरों की मानें तो आमिर खान ने अपने ऑफिस के लिए यह प्रॉपर्टी खरीदी है। खबर के मुताबिक आमिर खान ने पश्चिम सांताक्रूज में एसवी रोड पर 9000 स्क्वार फीट का कमर्शियल स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है। इसके लिए आमिर ने 37,854 रुपये प्रति स्क्वायर फीट अदा किए हैं। आमिर ने पार्क प्लाजा बिल्डिंग में चार ऑफिस यूनिट्स खरीदी हैं जिसमें से तीन दूसरी मंजिल पर हैं जबकि एक तीसरी मंजिल पर है।