ICC WOMEN'S WORLD CUP 2021 का शेड्यूल जारी, न्यूजीलैंड चौथी बार करेगा मेजबानी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 12वें महिला वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। न्यूजीलैंड में होने वाला यह टूर्नामेंट 30 जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि 21 दिन के अंदर 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को होगा।
महिला वर्ल्ड कप में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की टॉप-4 टीमों को सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अभी टॉप चार टीमें ऑस्ट्रेलिया (22 अंक), गत चैंपियन इंग्लैंड (22), भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (16) हैं।
न्यूजीलैंड में यह 50 ओवर का चौथा आईसीसी टूर्नामेंट होगा। दो पुरुष विश्व कप (1992 और 2015) और एक महिला विश्व कप (2000) की मेजबानी कर चुका न्यूजीलैंड चौथी बार विश्व कप की संयुक्त या अकेले दम पर मेजबानी कर रहा है