India vs Afghanistan : भारत ने टॉस जीता,पहले करेगी बैट

By Tatkaal Khabar / 22-06-2019 09:21:12 am | 13852 Views | 0 Comments
#

भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा.साउथेम्प्टन में भारत और अफगानिस्तान के बीच है वर्ल्ड कप मुकाबला भारत 4 मैचों में 7 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया .आज के मैच में भुवनेश्वर की जगह शमी को मौका मिला.विजय शंकर भी है टीम में 

वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने भारत-अफगानिस्तानवनडे वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. ओवरऑल वनडे की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक दो मैच हुए हैं. एक भारत ने जीता, दूसरा टाई रहा.भारत के सामने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का अर्धशतक पूरा करने का मौका है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 1975-2019 के दौरान अब तक 78 मैचों में 49 जीत हासिल की है और क्रिकेट के महाकुंभ में उसकी जीत का प्रतिशत 64.28 है.