"पापा" अमिताभ बच्चन की पोस्ट से शर्मा गयी "बेटी" श्वेता
अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता से प्यार जताने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करते रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी पोस्ट से उनकी बिटिया शर्मा गई।दरअसल गुरुवार को अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेबी श्वेता का स्विमसूट ठीक करते नजर आ रहे हैं।पोस्ट देखने के बाद श्वेता ने कमेंट किया, ‘‘हे भगवान...पा, बेहद शर्माने वाली पोस्ट।’’श्वेता की बचपन की तस्वीर के साथ ही अमिताभ ने उनके साथ हाल ही में खिंचवाई एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें दोनों बाप-बेटी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।समय कैसे तेजी से बीत जाता है, इस पर तस्वीरों के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, ‘‘एक दिन ऐसी थी और पता ही नहीं चला कब ऐसी हो गई।’’