#INDvSL : श्रीलंका ने दिया भारत को 265 रन का लक्ष्य, एंजेला मैथ्यूज ने बनाये 113 रन,भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

By Tatkaal Khabar / 06-07-2019 02:19:53 am | 14038 Views | 0 Comments
#

लीड्स : श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ शनिवार को यहां टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में दो बदलाव किये गये हैं.युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की जगह कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा को अंतिम एकदश में शामिल किया गया हैं. एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी मैच में सात विकेट पर 264 रन बनाये. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 128 गेंद में 113 रन बनाये.
 

भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये जिन्हें खेलना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये काफी कठिन था. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 73 रन देकर एक विकेट चटकाया. अब तक वनडे क्रिकेट में भारत के ही खिलाफ तीनों शतक बनाने वाले मैथ्यूज ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये. इससे पहले उन्होंने मोहाली और रांची में शतक बनाया था.
मैथ्यूज उस समय क्रीज पर आये जब श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन था. चौथा विकेट 55 के स्कोर पर गिर गया जब लाहिरू तिरिमन्ने क्रीज पर आये. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की. तिरिमन्ने ने 68 गेंद में 53 रन जोड़े.
मैथ्यूज ने छठे विकेट के लिये धनंजय डिसिल्वा के साथ 74 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से श्रीलंका ने 250 रन का आंकड़ा छुआ. डिसिल्वा ने 36 गेंद में 29 रन बनाये. इस विश्व कप में पहली बार खेल रहे रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं एक मैच के बाद लौटे कुलदीप यादव ने 58 रन देकर एक विकेट चटकाया.
वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाये हालांकि आखिर में उन्हें तिरिमन्ने का विकेट मिला. भारतीय टीम ने आज मोहम्मद शमी को आराम दिया जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया. बुमराह ने दिमुथ करुणारत्ने (10) को पहला शिकार बनाया जिनका कैच विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी ने लपका.
धौनी ने तीन कैच लपके और एक स्टम्पिंग की. कुसल परेरा 18 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. पांड्या ने अविष्का फर्नांडो (20) को पवेलियन भेजा.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल मेंडिस, कुसाल परेरा, अविष्का फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने,  एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डि सिल्वा, तिसारा परेरा, इसुरु उदाना, कासुन राजिता और लसिथ मलिंगा.
yugvarta news