INDvNZ : बारिश के कारण रुका खेल, मैच रद्द हुआ तो क्या होगा आगे ?जानिए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. खेल रोके जाने के समय तक न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाये थे.
बारिश के व्यवधान के समय रोस टेलर 67 और टॉम लैथम तीन रन पर खेल रहे थे. इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन बनाये थे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक- एक विकेट लिया है.
बारिश के कारण खेल अगर आज आगे नहीं हो पाता है तो आगे क्या-क्या स्थिति बनती है उसपर आइये एक नजर डालते हैं. पहली स्थिति के अनुसार आज मैच रद्द होता है तो फिर दोनों टीमें रिजर्व डे यानी 10 जुलाई को मैच खेलेंगी. सबसे बड़ी बात है कि इस बार जो बदलाव किये गये हैं उसके अनुसार रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पर रोका गया था.
दूसरी स्थिति के अनुसार अगर बुधवार को भी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ जाए तो फिर अंक तालिका का महत्व बढ़ जाएगा. वैसे में लीग स्टेज का आंकड़ा देखा जाएगा और अंक तालिका में जो टीम ऊपर होगी उसे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. वैसी सुरत में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा.
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने अपने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रांडहोमे को धौनी के हाथों कैच कराया और न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया. ग्रांडहोमे ने 10 गेंदों का सामना किया और दो चौके जमाये.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जेम्स नीशाम को 12 रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. नीशाम ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक मात्र चौका लगाया. चहल ने मजबूत हो रही केन विलियमसन और रोस टेलर की जोड़ी को तोड़ने का काम किया. उन्होंने विलियमसन को 67 रन पर अपना शिकार बनाया. आउट होने से पहले विलियमसन ने 95 गेंदों को सामना किया, जिसमें 6 चौके लगाये. तीसरे विकेट के लिए टेलर और विलियमसन के बीच 65 रनों की साझेदारी बनी.
बुमराह ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका दिया. बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को 1 रन पर अपना शिकार बनाया. रविंद्र जडेजा ने अपने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स को बोल्ड आउट किया. निकोल्स ने 51 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाये. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत ने एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है जबकि न्यूजीलैंड ने टिम साउथी की जगह लाकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लाथम, जेम्स नीशाम, कोलिन डे ग्रांडहोमे , मिशेल सेंटनेर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट.