World Cup 2019: भारतीय खिलाडी भले न लौटे हो पर पहले ही स्वदेश लौटे 'हिटमैन' रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) को वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित दो दिन तक चले इस मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) द्वारा दिए गए 240 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही.
इस मैच में भारतीय टीम का ओपनर्स जल्दी जल्दी आउट हो गए और बीच का क्रम भी लड़खड़ा गया. टीम की इस हार के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई. न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्डकप से बाहर होने वाली टीम इंडिया के रविवार 14 जुलाई को स्वदेश लौटने की संभावना है, हालांकि धुरन्धर ' रोहित शर्मा अपने पत्नी और बेटी के साथ पहले शनिवार को ही मुंबई लौट आए हैं.
इस मैच में भारतीय टीम का ओपनर्स जल्दी जल्दी आउट हो गए और बीच का क्रम भी लड़खड़ा गया. टीम की इस हार के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई. न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्डकप से बाहर होने वाली टीम इंडिया के रविवार 14 जुलाई को स्वदेश लौटने की संभावना है, हालांकि धुरन्धर ' रोहित शर्मा अपने पत्नी और बेटी के साथ पहले शनिवार को ही मुंबई लौट आए हैं.
रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका और बेटी समाइरा के साथ देश लौट आए हैं.
वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने टीम के सेमीफाइनल में खराब प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि केवल 30 मिनट के खराब खेल की वजह से हम वर्ल्डकप जीतने से चूक गए. इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान भरपूर समर्थन के लिए फैंस को धन्यवाद भी दिया था.