Wimbledon: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

By Tatkaal Khabar / 13-07-2019 03:53:02 am | 13763 Views | 0 Comments
#

Wimbledon: इस समय के  विजेता और वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है. दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को स्पेनिश खिलाड़ियों को मात दी. पहले सेमीफाइनल में जोकोविच ने रोबटरे बॉतिस्ता अगुट (Roberto Bautista Agut) को मात दे छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. वहीं फेडरर ने स्पेन के ही राफेल नडाल (Rafael Nada) को 12वीं बार हराकर फाइनल में जगह बनाई. जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को दो घंटे 48 मिनट तक चले मैच में 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी. जब फेडरर ने नडाल को 7-6 (7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी. यह मैच तीन घंटे दो मिनट तक चला.