वेस्ट इंडीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन फिर टला, रविवार को होगी मीटिंग; कोहली का जाना तय
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का चयन एक दिन के लिए फिर टाल दिया गया है. अब यह बैठक रविवार को मुंबई में होगी. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि BCCI के सचिव इस बैठक में भाग नहीं लेंगे. भारत को विंडीज दौरे (India vs West Indies) पर भारतीय टीम तीन से 14 अगस्त तक तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत करेगी.
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला किया है. इसके बावजूद इस दौरे के लिए टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. जहां एक तरफ कोहली इस दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा नवदीप सैनी, दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.