धोनी को मेजर जनरल बिपिन रावत ने दी ये बड़ी सौगात

By Tatkaal Khabar / 21-07-2019 04:31:54 am | 15151 Views | 0 Comments
#

 एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए भी एक अच्‍छी खबर आ गई है. सेना के विश्‍वस्‍त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) के भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण के अनुरोध को जनरल बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है. वह पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण का कुछ हिस्सा जम्मू-कश्मीर में भी होने की उम्मीद है, सेना धोनी (MS Dhoni) को किसी भी सक्रिय ओपी का हिस्सा नहीं बनने देगी.

कुछ दिन पहले बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था, ‘ भारतीय विकेटकीपर धोनी (MS Dhoni) ने बोर्ड को इस बात की सूचना दी है कि वह वेस्ट इंडीज (West Indies) (West Indies)दौरे पर नहीं जा पाएंगे. धोनी (MS Dhoni) अगले दो महीने के लिए पैरामिलिट्री रेजिमेंट में समय बिताएंगे. उन्होंने रविवार को होने वाली चयनसमिति की बैठक से पहले यह फैसला लिया. धोनी (MS Dhoni) ने इस बात की सूचना कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएसके प्रसाद को दे दी है.’धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है.