वेस्‍टइंडीज दौरा : वनडे और टेस्‍ट में टीम इंडिया का दबदबा

By Tatkaal Khabar / 25-07-2019 01:58:19 am | 13454 Views | 0 Comments
#

 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अगले महीन से अपना पहला द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे, दो टेस्‍ट और तीन टी20 मैचों की शृंखला खेलना है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 शृंखला (तीन, चार और छह अगस्त) से होगी जबकि इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला (आठ, 11 और 14 अगस्त) खेली जाएगी. दौरे का अंत दो मैचों की टेस्ट शृंखला (22 से 26 अगस्त और 30 अगस्त से तीन सितंबर) के साथ होगा.
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. अगर दोनों के बीच सीरीज की बात करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 23 टेस्‍ट, 17 वनडे और 4 टी20 सीरीज खेला गया है.भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक कुल 23 टेस्‍ट सीरीज खेले गये हैं. जिसमें 12 में वेस्‍टइंडीज को और 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है. हालांकि बड़ी बात है कि 2002 के बाद से भारत एक भी टेस्‍ट सीरीज नहीं हारा.