दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। पिछले साल फ्रांस में उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी। उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित उनके आवास लाया गया। कल रविवार को कांग्रेस हेडक्वार्टर में पार्थिव लाया जाएगा और शाम तक निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
पीएम मोदी, राहुल गांधी, केजरीवाल समेत इन्होंने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, हंसराज हंस, अकाली दल नेता हरसिमरत कौर, भाजपा नेता सुषमा स्वराज, अभिनेता अक्षय कुमार, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा- श्रीमती शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर हमें दु:ख हुआ। पूरे जीवन एक कांग्रेसी और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने दिल्ली का चेहरा बदल दिया। उनके परिवार और दोस्तों के साथ हमारी सहानुभूति है।