PM मोदी और सचिन भी हुए गोल्डन गर्ल हिमा दास के फैन

By Tatkaal Khabar / 22-07-2019 02:37:21 am | 11691 Views | 0 Comments
#


देश की उड़नपरी बेटी हिमा दास ने 19 दिन के अंदर पांच गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हिमा दास के इस शानदार प्रदर्शन से पुरे भारतवासी खुश है। हिमा के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत से देश के पीएम ने भी उन्हें बधाई दी है। यूरोप में अलग-अलग चल रही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर हिमा दास को शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। हिमा की प्रसंशा सचिन तेंदुलकर से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक अपने ट्टीट के माध्यम से बधाई दी है
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमा दास को ट्वीट करते हुए कहा कि हमें तुम पर गर्व है हिमा। तुमने इतने कम समय में अलग-अलग टूर्नामेंट खेल पांच स्वर्ण पदक जीते है। वह काफी अविस्मणीय है तुम्हारे आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं।

वहीं क्रिकेट जगत के भगवान कहलवाने वाले सचिन तेदुलकर ने अपने ट्वीट के माध्यम से हिमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में खेल रही हैं, वह सच में प्रशंसा के लायक है। आपकी जो जीतने की भूख है , वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप उनकी हीरों बनती जा रही हो। आपके 5 पांच स्वर्ण पदक। भविष्य की दौड़ के लिए शुभकामनाएं।
वहीं सचिन तेंदुलकर ने हिमा से फोन पर बात करते हुए कहा कि जब आप भारत वापस लौटेगीं, तो एक बार हमसे जरूर मुलाकात कर लीजिएगा।

इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी अपने टविटर पर लिखा कि हिमा तुम युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हो