जेटली का वार रुम : परेशान न हों, GST की हर समस्या का समाधान होगा यहां
नई दिल्ली : भले ही विरोधी दल सरकार के द्वारा जीएसटी को लेकर की जा रही तैयारियों से संतुष्ट न हों पर सरकार अपनी ओर से संभावित हर समस्या के लिए कोई न कोई पहल जरूर कर रही है। GST लागू होने के बाद आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए सरकार एक वार रुम भी बना रही है, जिसमें हर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।
देश में एक जुलाई से आजादी के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार यानी जीएसटी लागू होना है। वित्त मंत्रालय में कई टेलीफोन और कम्प्यूटर सिस्टम से लैस एक वॉर रूम बनाया गया है, जिसमें GST लागू होने के बाद आने वाली दिक्कतों से निपटने की तैयारी की जाएगी।
संबंधित खबरें..
GST के लिये 30 जून की आधी रात चलेगा संसद का विशेष सत्र, राष्ट्रपति करेंगे लांच
खुशखबरी: GST लागू होने से तत्काल पैदा होंगे 1 लाख नौकरियों के मौके
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के प्रमुख वनाजा एस शर्मा ने बताया कि यह वॉर रूम केंद्रीय और राज्य स्तर के अधिकारियों की शंकाओं को दूर करेगा। जीएसटी के क्रियान्वयन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए वॉर रूम से सीधे संपर्क साधा जा सकता है, ताकि उसका हल निकाला जा सके। साथ ही वॉर रूम के जरिए अधिकारियों के जीएसटी पर फीडबैक भी लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह वॉर रूम सुबह 8 से रात 10 बजे तक चालू रहेगा। जिसमें तकनीकि तौर पर कुशल युवा अफसरों की एक पूरी दिन मिलकर काम करेगी। इसमें जीएसटी से जुड़ी तमाम शंकाओं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी।