हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेता, बिट्टा कराटे, नईम खान समेत 6 अलगाववादी दिल्ली तलब

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं पर नए सिरे से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। NIA ने इनको पूछताछ के लिए एक बार फिर से दिल्ली बुलाया है।
बुलाए गए नेताओं में अल्ताफ फंटूश, बिट्टा कराटे, गाज़ी जावेद बाबा, नईम खान, मेहराजुद्दीन और अयाज़ अकबर शामिल हैं। इनसे पहले भी दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में पूछताछ की जा चुकी है।
वहीं, इससे पहले अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के तहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के तीन नेताओं को NIA की टीम ने श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए हुर्रियत नेताओं में गिलानी का पीआरओ अयाज अकबर, दामाद अल्ताफ फंटूश और मेहराजदिन कलवल शामिल हैं।
एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कश्मीर में पत्थरबाजी और अशांति के लिए पाकिस्तानी फंडिंग का खुलासा किया था। इसमें पहली बार कैमरे पर अलगाववादी नेता पाकिस्तान से पैसे लेकर घाटी में माहौल खराब करने की बात कबूलते दिखे थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने एनआईए को इसकी जांच सौंप दी।