मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यू पी सरकार और संघ की बैठक

By Tatkaal Khabar / 20-08-2019 03:18:27 am | 13538 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लखनऊ में आरएसएस नेताओं, बीजेपी नेताओं और योगी सरकार के बीच बैठक चल रही है. इस समन्वय बैठक में संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबोले और शिवप्रकाश शामिल हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल समन्वय बैठक में मौजूद है.

माना जा रहा है कि लखनऊ के होटल आयुष्मान ग्रैंड में चल रही समन्वय बैठक में योगी सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार में शामिल होने वाले नेताओं के नाम पर मंथन की जा रही है. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लखनऊ में आरएसएस नेताओं, बीजेपी नेताओं और योगी सरकार के बीच बैठक 
समन्वय बैठक में संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबोले और शिवप्रकाश शामिल

संगठन विस्तार और विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है तो कई मंत्रियों के कद बढ़ना तय है तो कई पुराने चेहरे को मंत्रीमंडल से छुट्टी हो सकती है.