राहुल गाँधी कश्मीर मुद्दे पर वोटबैंक की राजनीति न करे – प्रकाश जावड़ेकर

By Tatkaal Khabar / 28-08-2019 02:32:05 am | 13025 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला और कहा कि उन्होंने समूचे देश को शर्मिन्दा कर दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह जम्मू एवं कश्मीर को लेकर टिप्पणियां कीं, हम सब जानते हैं. उन्हीं की टिप्पणियों को पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया. संयुक्त राष्ट्र को दी गई पाकिस्तान की अर्ज़ी में राहुल की टिप्पणियों का ज़िक्र है. पाकिस्तान ने अर्ज़ी में कहा है कि (कश्मीर में हो रही) हिंसा की घटनाओं को मुख्यधारा के राहुल गांधी जैसे नेताओं ने कबूल किया है. पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र को दी गई अर्ज़ी में राहुल गांधी का नाम है. वह वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं.”