‘इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ योगी ने लड़ी लड़ाई’, मोदी ने मथुरा में थपथपाई पीठ

By Tatkaal Khabar / 11-09-2019 10:21:10 am | 11326 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. गोरखपुर में अक्सर छोटे बच्चों के लिए मुसीबत बनने वाले इन्सेफेलाइटिस (जापानी बुखार) के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. सभा में योगी आदित्यनाथ ने कुछ आंकड़े भी बताए जिसमें इस बुखार से होने वाली मौतों में कमी आई है.

बता दें कि गोरखपुर में अक्सर अगस्त के महीने में इस जापानी बुखार के कई मामले सामने आते थे, और नवजात बच्चों की मौत की खबरें आती थीं. हालांकि इस बार गोरखपुर में इन मामलों में कमी आई, जिसपर मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई.

प्रधानमंत्री ने मथुरा में कहा, ‘यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में फैलते बुखार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, सड़क से संसद तक उन्होंने लोगों को जागरूक किया. योगी ने संसद के हर सत्र में इसकी आवाज उठाई और सरकारों को इस बुखार के असर को खत्म करने के लिए योजना चलाने के लिए मजबूर किया.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो कुछ ग्रुपों ने उन्हीं के माथे पर आरोप लगा दिया. लेकिन यूपी सीएम ने पिछले 30-40 साल से इस बुखार को खत्म करने के लिए काम किया और जागरूकता फैलाई.

योगी ने भी गिनाएं आंकड़े

प्रधानमंत्री से पहले सभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से इन्सेफेलाइटिस के कम होते असर की बात कही. यूपी सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की वजह से बीमारियों की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुखार की वजह से पिछले 40 साल से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यूपी सीएम ने दावा किया कि गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में 2016 में 426 की मौत हुई, 2017 में 380 की मौत होती है, 2018 में 125 की मौत और अब 2019 में 234 मरीज भर्ती हुए और 22 लोगों की मौत हुई. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की वजह से हम इस बीमारी से लड़ पाने में सफल हो पाए हैं.