p.m modi का गुजरात दौरा, दो वाटर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में है, मोदी ने गुरूवार को साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम में भाग लिया था और उसके बाद रोड शो खत्म कर गांधी नगर रवाना हो गए थे। दूसरे दिन यानी आज पीएम ने मोडासा में दो वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित किया। साथ ही मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ रही।
इससे पहले आजी डैम में नर्मदा के जल की पूजा करने के बाद जनसभा में उन्होंने कहा कि कभी रेल टैंकर से राजकोट पानी लाया जाता था। उस समय ये खबरें अखबारों में हेडलाइन बनती थीं। हैंडपंप लगना बड़ा अवसर बन गया था। गढ्डे खोदकर नल से पानी भरा जाता था।
सौनी योजना की घोषणा के वक्त विपक्ष और मीडिया ने कहा था कि ये संभव नहीं है। लेकिन, सरकार ने 470 किमी दूर नर्मदा बांध से पानी लाकर उसे 65 मंजिल ऊंचा चढ़ाकर सौराष्ट्र और कच्छ की सूखी धरती तक पहुंचा दिया।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 1442 मूक-बधिर बालक-बालिकाओं ने संकेत में राष्ट्रगान गाकर एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया। प्रधानमंत्री ने कहा-दिव्यांग बच्चे न सिर्फ उस परिवार की जिम्मेदारी हैं, जहां उनका जन्म हुआ है। बल्कि ये बच्चे समाज के साथ देश की भी जिम्मेदारी उन्होंने कहा आज हमने करीब 18,500 दिव्यांगों को एक जगह पर सहायक उपकरण बांटकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।