NRC बंगाल में लागू होगा , एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय

By Tatkaal Khabar / 25-09-2019 03:29:47 am | 13889 Views | 0 Comments
#

कोलकाता
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर लगातार आक्रामक है। पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि एनआरसी पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा और एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा। विजयवर्गीय ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का नाम लिए बिना कहा कि कुछ राजनीतिक दल और एनआरसी पर भ्रम फैलाकर आम लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

कोलकाता में एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एनआरसी को लागू किया जाएगा लेकिन किसी भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा। प्रत्येक हिंदू को नागरिकता दी जाएगी।' उन्होंने टीएमसी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'कुछ लोग हैं, जो असत्य फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।'

सर्टिफिकेट जुटाने में लग गए हैं पश्चिम बंगाल के लोग
राज्य में एनआरसी लागू होने की अटकलों के बीच सैकड़ों लोग जन्म प्रमाण-पत्र और जरूरी दस्तावेज लेने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के तमाम अन्य हिस्सों में सरकारी एवं नगर निगम कार्यालयों के बाहर कतार में खड़े देखे जा रहे हैं। टीएमसी सरकार की ओर से इसे लागू नहीं करने के आश्वासन के बावजूद लोग भाग-दौड़ कर रहे हैं।