कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा सरोगेसी से बने ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स

By Tatkaal Khabar / 30-06-2017 07:19:34 am | 11307 Views | 0 Comments
#

कॉमेडीयन के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले रुपहले पर्दे के अभिनेता कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी के घर खुशियों ने दस्तक दी हैं। ये कपल सेरोगेसी के जरिए ट्विस बच्चों के पेरेट्स बने हैं। सूत्रो के मुताबिक फिलहाल वे अभी हॉस्पिटल में ही हैं, और दोनो बच्चो को निओनेटल केयर में रखा गया हैं।

कश्मीरा शाह की यह दुसरी शादी हैं, उन्होंने अपने पूर्व पति प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन को तलाक देने के बाद कृष्णा के साथ अपनी लव लाइफ को आगे बढ़ाने का फैसला किया। काफी समय से एक दुसरे को डेट करने के बाद दोनो ने शादी करने का फैसला लिया और 2013 में दोनों ने लॉस वेगास में शादी कर ली।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में ये कपल पहला नहीं है जिसने सेरोगेसी से पेरेट्स बनने का सुख प्राप्त किया हैं, इससे पहले बॉलीवुड की नामी हस्तियां करण जौहर, तुषार कपूर और फरहा खान ने भी इस लिस्ट में अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।