b.j.p सरकार होने के बाद भी सड़कों पर भूकी घूम रही गाय
सीतापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने किसान पंचायत व चौपाल में किसानों को फसलों का उचित मूल्य न मिलने, गन्ने का बकाया भुगतान न होने और कर्जा माफ न होने का आरोप प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाया।
उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वालों की गाय सड़कों पर भूखी घूम रही है। 'न कर्जमाफी, न रोजगार का मौका, प्रचंड बहुमत फिर भी प्रचंड धोखा' नारे के साथ गुरुवार को हक मांगो अभियान कार्यक्रम के तहत योगी सरकार पर हमला बोलते हुए राज बब्बर ने कहा, "छुट्टा जानवर फसलों को नष्ट कर रहे हैं।
गाय के लिए नहीं बनाया आश्रय
गाय के नाम पर वोट मांगने वालों ने सत्ता में आने के बाद गाय के लिए कुछ नहीं किया न उनके लिए कोई आश्रय बनाया और न ही कोई खाने की व्यवस्था की, जिससे आज गाय सड़कों पर भूखी घूम रही है। कौन बेटा अपनी मां को सड़क पर छुट्टा छोड़ देता है।"
उन्होंने कहा, "2014 में दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली। मैं इस समय वोट मांगने नहीं आया हूं, क्योंकि इस समय कोई चुनाव नहीं चल रहे हैं। हम एक मुट्ठी की तरह हैं और हमें एक रहने की आवश्यकता है। किसानों का मुख्य उत्पादन गन्ना, चावल एवं गेहूं है। आज इन फसलों का समुचित मूल्य नहीं मिल रहा है। कमलापुर की शुगर मिल बंद पड़ी है और किसानों को उनके गन्ने का बकाया अभी तक नहीं मिला है।"
राज बब्बर ने कहा, "किसान मुसलमान या ब्राह्मण नहीं होता है वह किसान होता है। लेकिन चुनाव के समय किसानों को भी हिंदू-मुसलमान में बांट दिया जाता है। क्या किसी को नौकरी मिली? क्या किसान का ऋण माफ हुआ? क्या चीजों के दाम कम हुए? जहां तक बेरोजगारी की बात है तो 80 प्रतिशत युवा बेरोजगार है।"
उन्होंने कहा कि बहनों, बेटियों की शादियां नोटबंदी की वजह से नहीं हो पाई। मां मुसीबत में है और बेटे आत्महत्या कर रहे हैं, क्योंकि वह बेरोजगार हैं।