कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे...

By Tatkaal Khabar / 23-10-2019 09:24:20 am | 20478 Views | 0 Comments
#

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश तिवारी को करीब 15 बार चाकुओं से हमला किया गया। सीने में बाईं तरफ सात बार चाकू से वार किया गया, जिससे घाव के चार सेंटीमीटर गहरे निशान हैं। गर्दन पर भी चाकू रेतने के निशान हैं। इसके अलावा शरीर पर दो जगह चाकू से रेतने के निशान मिले हैं। चेहरे पर बुलेट इंजरी है। माना जा रहा है कि कमलेश तिवारी को पहले चाकू मारा गया। इसके बाद गोली मारी गई।

गुजरात एटीएस द्वारा हत्याकांड में दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की टीम सीओ क्राइम दीपक सिंह, एसएचओ नाका सुजीत दुबे और अन्य के साथ अहमदाबाद के एटीएस ऑफिस पहुंच गई है। टीम पकड़े गए दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ करेगी। इसके बाद पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर यूपी लाएगी। मामले में सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की छिछालेदर होने के बाद यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने दावा किया है कि यूपी पुलिस के दबाव के कारण उन्हें यहां से भागना पड़ा। हमने लगातार होटलों, रेलवे स्टेशनों और बस अड‍्डों की जांच कराई।