Hair Care Tips: बाल बढ़ाने के लिए करें नारियल के दूध का इस्तेमाल

By Tatkaal Khabar / 23-10-2019 03:23:16 am | 20238 Views | 0 Comments
#

घने, मुलायम और रेशमी बाल किसे नहीं पसंद लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी और ऊपर से दिन पे दिन बढ़ता प्रदूषण से जिनको सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है वो हैं केवल हमारे बाल। इंसानी जीवन में बाल एक ऐसी चीज है, जो न सिर्फ महिलाओं के लिए, बल्कि पुरुषों की सुंदरता के लिए भी जरूरी है। इसलिए, इनका विशेष ख्याल रखना बेहद जरुरी है। वहीं जैसे-जैसे अब सर्दियों का मौसम पास आ रहा है वैसे ही बालों सम्बंधित परेशानी भी बढ़ने लगी है। बालों का रूखापन-इसका झड़ना और टूटना इस समय सभी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है लेकिन आज हम आपके लिए एक जादुई नुस्खा लेके आए हैं जो घर बैठे आपको इन परेशानियों से निजात दिला सकता है।
Related image

कच्चा नारियल खाया तो बहुत बार होगा लेकिन कभी नारियल के दूध के लाभकारी गुणों की तरफ ध्यान दिया। बालों और त्वचा को सुंदर बनाने के लिए नारियल का दूध बेहद लाभकारी होता है। यह बालों और त्वचा को पोषण देता है जिससे बाल रेशमी और घने बनते हैं तो त्वचा मुलायम बनती है। आइए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में बालों को रूखेपन से बचाने और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप नारियल दूध का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

बालों के लिए नारियल के दूध के फायदे…
बालों के लिए नारियल का दूध किसी अमृत से कम नहीं है। नारियल के दूध को आप सूखे नारियल के सफेद हिस्से को अच्छे से कसने के बाद निकाल सकते हैं। इसमें मौजूद वसा मॉइस्चराइजिंग गुण की तरह काम करता है और आपके बालों को मुलायम बनाने के साथ ही इनके उलझने की समस्या को दूर करता है। साथ ही यह दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में भी सहायक है। अगर ऐसा कहा जाए कि जिस तरह नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, वैसे ही नारियल का दूध बालों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

बालों को पोषण के लिए-नारियल के दूध को एक कटोरी में लेकर फिंगर टिप्स की मदद से स्कैल्प में लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें जिससे बालों का रूखापन दूर होता है और आपके बाल स्वस्थ और खूबसूरत बनते हैं।

झड़ने से बचाने के लिए- नारियल के दूध में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसमे थोड़ा सा कपूर का पाउडर डालें। इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ घंटों बाद बालों को शैंपू से धो लें जिससे बाल खूबसूरत और जड़ों से मजबूत बनते हैं।

सफेद बालों से छुटकारे के लिए-नारियल दूध में नारियल का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। 30-60 मिनट तक बालों पर लगा कर रखें और फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें जिससे बाल काले और खूबसूरत बनते हैं।