दिल्ली से ही होगा भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज

By Tatkaal Khabar / 28-10-2019 03:21:16 am | 12959 Views | 0 Comments
#

भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होने वाला है । बता दें कि सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इस टी 20 सीरीज के मुकाबलों की लाइव प्रसारण की बात की जाए तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखें जा सकते हैं।बता दें कि पहला मुकाबला फिरोज शाह कोटला दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले को आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर जाकर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। बता दें कि अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले भारत और बांग्लादेश के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी देखने वाली बात रहती है कि टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाती है या नहीं ।सीरीज शुरु होने से पहले ही माना जा रहा है कि बांग्लादेश से भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिल सकती है । टीम इंडिया को बांग्लादेश से डटकर मुकाबला करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। बता दें कि टी 20 के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी।