अब चक्कर लगाने से मिलेगी निजात ,आरटीओ व एआरटीओ कार्यालय के

By Tatkaal Khabar / 01-07-2017 11:19:18 am | 11629 Views | 0 Comments
#

लखनऊ । संभागीय परिहवन कार्यलय (आरटीओ) व उपसंभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) आने वाले कुछ ही दिनों में आपस में लिंक कर दिये जायेंगे। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ और देवा रोड एआरटीओ कार्यालय 15 जुलाई तक लिंक होंगे। कार्यालय लिंक होने से ब्यौरा ऑनलाइन हो सकेगा। ऑनलाइन होने से आवेदकों की भागदौड़ बचेगी । 
परिहवन आयुक्त के.रविन्द्र नायक ने बताया कि लखनऊ में आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर समेत कई कार्यों की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए इस माह आरटीओ व एआरटीओ कार्यालय को आपस में लिंक कर दिया जायेगा। इस व्यवस्था से आवेदकों को बेवजह चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। दोनों कार्यालय आपस में लिंक होने पर सारे रिकार्ड और डाटा दोनों जगह मिल सकेंगे। इस पक्रिया के लागू होने से लोगों का कार्य आसान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों कार्यालयों के लिंक न होने से आवेदकों को दोनों जगहों पर कई-कई बार भाग दौड़ करनी पड़ती है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब आवेदकों के सारे कार्र्य एक ही स्थान पर आसानी से हो सकेंगे ।