राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सकेंगे भुजबल
यहां की एक विशेष अदालत ने वरिष्ठ राकांपा नेता छगन भुजबल के 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की अनुमति देने संबंधी आवेदन को स्वीकार कर लिया। भुजबल के वकील सलभ सक्सेना ने बताया ‘अदालत ने हमारी याचिका स्वीकार कर ली।’ पिछले साल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तारी के बाद से भुजबल जेल में हैं। महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्थानीय अदालत का रुख किया था और येवला विधानसभा क्षेत्र (नासिक जिला) से एक विधायक और मतदाता सूची में नाम होने के कारण राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने देने की अपील की थी।