सोशल मीडिया पर 2000 रुपए का नोट बंद होने की अफवाह का राज्य सभा में अनुराग सिंह ठाकुर ने किया खंडन

By Tatkaal Khabar / 10-12-2019 02:46:43 am | 14398 Views | 0 Comments
#

मोदी सरकार ने अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद से ही लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं फिर से ऐसा कुछ न हो जाए। तब 2000 रुपए का नोट शुरू किया गया था। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि इसे भी बंद किया जाएगा। हालांकि मंगलवार को राज्यसभा में वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसका खंडन कर दिया।

ठाकुर ने कहा कि इस बारे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार की फिलहाल 2000 रुपए का नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर से ये नोट बंद होने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं होगा और न ही 1 हजार रुपए का नोट मार्केट में आने जा रहा है।