जल्द आपकी जेब में आएगा 200 का नया नोट, छपाई के निर्देश जारी
 
 
							
नोटबंदी के बाद आए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के बाद अब सरकार 200 रुपए का नया नोट ला रही है। जनता को ये नया नोट जुलाई अंत या फिर स्वतंत्रता दिवस तक मिल सकता है। आर.बी.आई. ने इसकी छपाई के लिए निर्देश जारी कर दिए हैें। 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.) ने कुछ हफ्तों पहले ही इसकी छपाई के ऑर्डर दिए हैं। इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। यह कदम ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही नोट के सिक्योरिटी फीचर्स की टेस्टिंग भी की जा रही है। 
बता दें कि एस.बी.आई. की ग्रुप चीफ सौम्या कांती घोष ने बताया था कि 200 रुपए के नोटों के मार्कीट में आ जाने से लेन-देन में आसानी होगी। पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोटों की मान्यता को खत्म कर 500 और 2 हजार के नए नोटों को प्रचलन में लाया गया था। हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
                         
 
									 
 
									