11 जुलाई को UP का बजट पेश करेगी योगी सरकार, हंगामे के आसार
लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 28 जुलाई को खत्म होगा। वहीं, 11 जुलाई को सत्र के दौरान 2017-18 का बजट पेश किया जाएगा। यूपी बजट को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनाथ दीक्षित मंजूरी देंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बजट पर 17 और 18 जुलाई को चर्चा की जाएगी। इसके बाद बजट के प्रावधानों पर 19 और 20 जुलाई को चर्चा होगी। यह प्रक्रिया 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी और आखिरी दिन इस पर अंतिम मतदान होगा।
इस दौरान विपक्षी दल जैस- समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस राज्य में खराब कानून एवं व्यवस्था और योगी सरकार दौरान बढ़ रहे अपराध के मुद्दे को सदन में उठा सकते हैं, जिससे विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।