मेसी के कमाल से बार्सिलोना ने अवलेस पर पाई एक बड़ी जीत
लियोनेल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से शिकस्त देकर ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट में पहला स्थान सुरक्षित किया। रीयाल मैड्रिड यदि अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है, तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे| लेकिन गोल अंतर में वह पीछे रहेगा। सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया।
शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के विश्व कप विनर एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया। चिली के फारवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा। पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा। मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया, जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला