पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में आज फिर हिंसा भड़कने और आगजनी की खबर

By Tatkaal Khabar / 05-07-2017 07:06:06 am | 9761 Views | 0 Comments
#

फेसबुक पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इसके बाद राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बल बीएसएफ के 400 जवान वहां तैनात किए.

पुलिस के मुताबिक, बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच एक पोस्ट को लेकर झड़पें शुरू हुई, उसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़क को जाम कर दिया, दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया और कई दुकानों को निशाना बनाया गया.

किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि बदुरिया में दुकानें बंद रहीं और तनाव आसपास के इलाकों जैसे केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल गया.

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर होने के बावजूद सूबे में स्थानीय बीजेपी नेता की तरह काम कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर धमकी देने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. वहीं राज्यपाल ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के दक्षिणी बंगाल फ्रंटियर से 400 जवान बसीरहाट सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं। उन्हें स्थिति पर काबू पाने की खातिर पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है।