योगी सरकार में दंगाइयों पर एक्शन का बना रिकॉर्ड...
यूपी की योगी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ एक्शन का रिकॉर्ड बना दिया है। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने अब ज़बरदस्त एक्शन लेते हुए ग्यारह सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह हज़ारों लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में लिया गया है।
अब तक सीएए और एनआरसी के विरोध में 372 मुक़दमे दर्ज हुए हैं, 1246 गिरफ्तारी हुई है और 5558 लोग हिरासत में हैं। इसी तरह सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में अब तक 95 केस दर्ज हुए हैं जबकि 125 अरेस्ट हुई है। 20950 ऐसी पोस्ट के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई है।
पुलिस के अनुसार, राज्य में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं। इस प्रदर्शन के दौरान 288 पुलिसकर्मी घायल हुए जिसमें से 61 को बुलेट इंजुरी हुई है। हिंसा के दौरान 647 खोखे, 69 जिंदा कारतूस और 35 देसी तमंचा भी बरामद हुए हैं।