इंटरव्यू के लिए चुनें सही "OUTFIT"

By Tatkaal Khabar / 03-01-2020 01:17:55 am | 17614 Views | 0 Comments
#


स्टाइल की जरूरत आपको हर क्षेत्र में होती है भले ही वह आपका जॉब (job) इंटरव्यू ही क्यों ना हो।आपको भी इंटरव्यू ड्रेस कोड की जानकारी होनी चाहिए। इससे आपका प्रेजेंटेशन और भी अधिक दिखाता है। वैसे इंटरव्यू आउटफिट (outfit) को लेकर महिलाओं में बहुत अधिक कंफ्यूजन होता है कि क्या पहने और कैसे पहने।Image result for OFFICE OUTFITआपकी शर्ट का स्टाइल कैसा होना चाहिए आपकी एक्सेसरीज कैसी होनी चाहिए और आपके फुटवेयर (footwear) कैसे होने चाहिए जैसी बातों का ध्यान रखें।Related image
दिखे सिंपल और सोबर
जॉब इंटरव्यू में आप जितनी सिंपल और सोबर दिखेंगी उतना ही अच्छा होगा। परंतु बहुत सी महिलाएं तड़क-भड़क वाले कपड़े पहन लेती हैं। ऐसा करने से आपकी पर्सनैलिटी पर बहुत बुरा असर हो सकता है।
Image result for OFFICE OUTFITआजकल जॉब की संभावना बढ़ गई हैं और जॉब का स्थान उससे जुड़े काम को भी दर्शाता है यदि आप बैंक की नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रही है तो आपकी ड्रेस उसके मुताबिक हो। किसी एयरलाइंस (airlines) में जॉब करना है तो आपका आउटफिट उसके अनुसार होना चाहिए।Image result for OFFICE OUTFIT
टू पीस सूट भी पहन सकती हैं
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए आपका प्रशन भी अच्छा होना चाहिए। जॉब इंटरव्यू के लिए आप दो पीस सूट भी पहन सकती हैं, जो आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देता है. परंतु उसकी लुक ग्रेसफुल होनी चाहिए इसमें आप का लुक भी बहुत अच्छा नजर आता है।
Image result for OFFICE OUTFITसाड़ी कैसे पहने
आप चाहे तो अपने इंटरव्यू में साड़ी (saree) भी पहन सकती हैं परंतु साड़ी पहनने का आप का तरीका बहुत सड़ा हुआ होना चाहिए। यूं तो साड़ी में हर महिला और युवती खूबसूरत नजर आती है परंतु साड़ी को सलीके से पहन कर अच्छे से पनप करें जिससे आप कंफर्टेबल नजर आए।

Image result for      OUTFIT
बेहद जरूरी है कि जॉब इंटरव्यू के लिए आपके फुटवियर भी सही हों। ऐसा ना हो कि आप कोई ऐसा फुटवियर पहन लें जो आपके लिए कंफर्टेबल ना हो। आपको अपने फुटवेयर भी ड्रेस के अनुसार चुन्नी चाहिए, यदि मॉडर्न ड्रेस पहन रही है तो फुटवियर भी उसके अनुसार हो और यदि ट्रेडिशनल आउटफिट पहने तो फुटवेयर भी वैसा ही होना चाहिए।