IND vs AUS : दूसरे वनडे मैच से बाहर हुए रिषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 जनवरी को पुणे में होने जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से विकेटकीपर रिषभ पंत टीम से बाहर हो गए हैं। पंत को वानखेड़े में हुए पहले मैच में हेलमेट पर तेज गेंद लगी थी जिससे वह असहज महसूस करने लगे। पंत फिल्डींग करने भी नई आए थे, उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। पंत हेलमेट पर गेंद खाने के बाद चक्कर खा रहे थे, इस बात की जानकारी मैच के दाैरान ही बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए दी थी।
सूत्रों के अनुसार, पंत को इलाज के लिए बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी भेजा जाएगा। वो तीसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं, इसपर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन खबर है कि अगर पंत ठीक हो जाते हैं तो वह 19 जनवरी को बेंगलुरू में होने वाले आखिरी मैच में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। पंत के बाहर होने से अब मनीष पांडे प्लेइंग इलेवन में खेलने का माैका मिल सकता है। पांडे को पहले मैच में तीन ओपनर के मैदान में उतरने के कारण माैका नहीं मिला था। विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शिखर धवन के अलावा ओपनर केएल राहुल को भी मैच में उतारा था। लेकिन अब संभावना है कि पंत के बाहर होने पर मनीष को माैका मिल सकता है जो 5 साल में सिर्फ 23 मैच ही खेल सके हैं।