BCCI की नई पे ग्रेड लिस्ट में जानिए किन 3 खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ो रूपये
साल 2019-2020 के लिए BCCI ने खिलाड़ियों के ग्रेड तय कर दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस नई लिस्ट से बाहर हैं. जानिए टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी किस ग्रेड में शामिल है और किसको कितनी मिलेगी सैलरी?बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटती है. ए+ ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ए ग्रेड को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 करोड़ रुपए और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं.
नए ग्रेडिंग सिस्टम में बीसीसीआई के ए+ ग्रेड में सिर्फ तीन खिलाड़ी शामिल हैं. ये नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का है. इन तीनों को 7 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे.
A ग्रेड में शुमार खिलाड़ियों में आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत शामिल हैं. इनको 5 करोड़ सालाना मिलेंगे.
बी ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे.
सी ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं. इन आठ खिलाड़ियों को 8 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे.