अजान विवाद:सुचित्रा कृष्णमूर्ति को ट्विटर पर मिली रेप की धमकी….
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान पर उनके ट्वीट को लेकर उन्हें गालियां देने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हाल ही में अजान को लेकर एक्ट्रेस-सिंगर सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ‘अजान’ को कान फोड़ने वाला शोर और असभ्य बताया। उनके इस बयान के बाद अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति विवादों में घिर गई है। जहां एक तरफ ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। ‘सुचित्रा कृष्णमूर्ति’ को अपने इस ट्वीट से लोगो की खूब खरी खोटी भी सुननी पड़ रही है। विवाद इतना बढ़ गया है कि लोगों ने उन्हें धमकियां और गंदी-गंदी गालियां देना शुरु कर दिया है। लोगों के लगातार भद्दे-भद्दे ट्वीट और रेप करने की धमकी देने वालों के खिलाफ सुचित्रा ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सुचित्रा ने लोगों द्वारा दी गई गालियों से भरा स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर ट्वीट किया है। सुचित्रा की शिकायत पर पुलिस ने 4 लागों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।