रेलवे का तोहफा : बिना पैसे बुक कर सकेंगे ट्रेन की तत्‍काल टिकट

By Tatkaal Khabar / 05-08-2017 04:06:50 am | 11804 Views | 0 Comments
#

रेल यात्रा को सुविधाजनक और आसान बनाने के अपने प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे ने एक और नई सुविधा की पेशकश की है। अब रेलवे के तत्‍काल टिकट पर भी बाद में भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा अभी तक केवल सामान्‍य टिकटों की बुकिंग पर ही उपलब्‍ध थी। माना जा रहा है कि यह सेवा तत्काल बुकिंग के लिए गेम चेंजर साबित होगी, क्योंकि इसकी मदद से यूजर्स केवल दो क्लिक के साथ तत्‍काल टिकट बुक कर सकते हैं।
ऐसे में अब आप तत्काल टिकट लेते समय 'नाउ पे लेटर' का ऑप्शन चुन सकते हैं। टिकट बुक कराने के बाद आप कैश और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे की भुगतान बाद में कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी के यूजर्स अपने घर पर टिकट की डिलीवरी का विकल्प चुनकर नकद या डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के लिए ‘पे-ऑन डिलेवरी’ भुगतान प्रदाता एंडूरिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले दिनों यह घोषणा की।
ऐसे करे तत्काल टिकट बुकिंग  
आपको irctc.payondelivery.co.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की डिटेल्स दे।   
irctc से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आपको pay-on-delivery के विकल्प को चुनना होगा।
टिकट बुक होते ही टिकट को एसएमएस/ईमेल के जरिए यात्रियों को भेज दिया जाएगा।
टिकट बुकिंग के 24 घंटे के अंदर पैसे की भुगतान करना होगा।