नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आगरा से करेंगे नई सियासी पारी की शुरुआत

By Tatkaal Khabar / 23-01-2020 02:40:45 am | 12375 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर सीएए के समर्थन में आज गुरुवार को आगरा में पहली रैली को संबोधित कर अपनी नई सियासी पारी की शुरुआत करेंगे। भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और मंत्री आ रहे हैं। इनसे पहले जितने भी नेता राष्ट्रीय नेतृत्व में शामिल हैं उन सभी ने अपनी शुरुआत उप्र से की है इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। इसी कारण पूर्णकालिक अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नड्डा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सीएए के समर्थन में जनसभाओं की शुरुआत नड्डा ने ही उप्र से की थी और आज समापन भी वही करने जा रहे हैं। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में यह महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी लिहाज से नेता यहां से अपना भावनात्मक जुड़ाव रखना चाहते हैं।
सीएए पर भड़की हिंसा के बाद से संघ परिवार की चिंता का यह प्रमुख विषय बन गया है। सामाजिक समरसता में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भाजपा और दूसरे सहयोगी संगठनों के साथ समाज में फैले भ्रम को दूर करने में जुटा है