दिल्ली विधान सभा चुनाव : CM योगी 1 फरवरी से करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में एक फरवरी से चुनाव प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उनकी कुल 12 रैलियां अभी तय की गई हैं। लेकिन अगर जरूरी हुआ तो रैलियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी। दिल्ली में चुनाव प्रचार का काम देख रहे एक भाजपा नेता ने बताया कि प्रचार कार्यक्रम लगभग तैयार कर लिया गया है।
योगी एक फरवरी को करावल नगर और मुस्तफाबाद में जनसभाएं करेंगे। फिलहाल छह रैलियों की रूपरेखा और स्थान तक किए गए हैं। बाकी छह पर निर्णय जल्द ही किया जा सकता है। आदर्श नगर और नरेला के अलावा बवाना में भी योगी की जनसभाएं प्रस्तावित हैं। योगी इनके अलावा रोहिणी और बादली में भी सभाएं करेंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की सभाएं ऐसी जगह लगाई गई हैं जहा पूर्वाचल वोटरों की संख्या बहुतायात में है।