प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करेगी सरकार
लखनऊ, 3 फरवरी।* प्रदेश के 4200 से ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के हेल्थ कैंप में लोगों को संचारी रोगों के साथ साथ कोरोना वायरस के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। इस कैंप में वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, जेई, एईएस डायरिया, स्वाइन फ्लू के लक्षण, बचाव और रोकथाम के बारे में भी बताया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रदेश के सभी 3615 ग्रामीण और 593 शहर इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक लगाया जा रहा है। इसमें एलोपैथिक और वैकल्पिक चिकित्सा युक्त 3 से 4 डॉक्टरों की टीम सेवाएं प्रदान कर रही है।
*ये सेवाएं मिलेंगी*
• प्राथमिक इलाज
• टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि की जांच
• गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच।
• शुगर से संबंधित चेकअप, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, एचआईवी और टीबी के लिए परीक्षण।
• हाइपर टेंशन और शुगर जैसी गैर संचारी बीमारियों की जांच
• वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, जेई, एईएस डायरिया, स्वाइन फ्लू व कारोना आदि के लिए जागरूकता पैदा करना।