शाहीन बाग़ में बिरयानी बांटकर देशविरोधी ताकतों का समर्थन करते हैं केजरीवाल: योगी आदित्यनाथ

By Tatkaal Khabar / 04-02-2020 03:10:33 am | 11975 Views | 0 Comments
#

4 फरवरी, किराड़ी / पटपड़गंज (नई दिल्ली): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली के किराड़ी और पटपड़गंज में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल को दिल्ली में जाम और ख़राब सडकों के लिए जिम्मेदार बताया। अपने संबोधन में आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर विकास के मुद्दे पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि आने वाले चुनाव में विकास के ऐसे नमूनों को दिल्ली वासी करारा जवाब देंगे। योगी ने जनसभा में लेट आने के लिए केजरीवाल सरकार की यातायात प्रणाली पर तीखा हमला करते हुए शाहीन बाग़ मुद्दे पर केजरीवाल की जमकर खिंचाई की। 

योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर 'एक देश एक संविधान' को मजबूत किया और आतंकवाद एवं अलगाववाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आगे देखिए क्या-क्या होता है। लेकिन यह तय है कि दिल्ली में भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार आने के बाद जल्द ही ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आयेंगे। योगी ने आप सरकार की तमाम योजनाओं को झूठ का पुलिंदा बताते हुए चुनावी स्टंट करार दिया।  

यूपी के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर शाहीन बाग प्रदर्शन का मसला उठाते हुए इसे अराजकता को बढ़ावा देने वाला बताया। योगी आदित्यनाथ बोले कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में मेरी सभाओं पर रोक लगाना चाहती है, क्योंकि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह धरना केजरीवाल और कांग्रेस की सुनियोजित साजिश है। योगी ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री को पता है कि अरविंद केजरीवाल ही शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला सकता है। उन्होंने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने, राममंदिर पर अदालत के फैसले और तीन तलाक पर रोक का विरोध करने का एक बहाना है। योगी ने कहा कि दिल्ली की जनता तय करे कि उसे यहाँ राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाली सरकार चाहिए या अलगाववाद को समर्थन करने वालों की।

आम आदमी पार्टी के स्लोगन ‘अच्छे बीते 5 साल’ पर सवाल खड़ा करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में डीटीसी बसों की खस्ता हालत है, सड़कें जर्जर हैं, जाम के झाम से दिल्ली कराह रही है, पीने के लिए साफ़ पानी तक उपलब्ध नहीं है,  बलबलाते सीवर अच्छे दिनों का मजाक उड़ा रहे हैं। घोषणा थी कि हर मुहल्ले में पाठशाला खोली जाएगी, जिसकी जगह केजरीवाल सरकार ने मधुशाला खोलकर अपने लिए दिन अच्छे कर लिए हैं। योगी ने कहा कि केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली को दी गई सभी विकास की योजनाओं को दिल्लीवासियों तक नहीं पहुंचने दिया। 

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए, आदित्यनाथ ने कहा कि हम दंगा करने वालों को डंडा देते हैं। जबकि केजरीवाल शाहीन बाग़ और निजामुद्दीन में ही रहे देशविरोधी धरना प्रदर्शन को हवा देने का कार्य कर रहे हैं। धरा 370, तीन तलाक जैसी योजनाओं को लागू करना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार भारत की आस्था का सम्मान करती है। लेकिन इससे केजरीवाल को खासी परेशानी है।

हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को बड़ी चुनौतो दे डाली। यमुना की सफाई मुद्दा उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी को चैलेंज देता हूं कि वो यमुना में जाकर डुबकी लगाएं, जैसे मैंने गंगा में लगाई थी। ‘बसंत पंचमी के दिन मैंने खुद गंगा में स्नान कर आचमन भी किया, अरविंद केजरीवाल भी यमुना में स्नान कर यमुना के जल से आचमन करके दिखायें’।