केरल में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला

By Tatkaal Khabar / 30-01-2020 02:52:17 am | 16898 Views | 0 Comments
#

चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल का एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। ये छात्र वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। हालांकि, मरीज की हालत अभी स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अबतक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह गुरुवार को दूसरी बार आपात बैठक बुलाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने पर फैसला लिया जा सकता है।
उधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम चीन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए दो विमान वहां भेजना चाहते हैं। भारतीय दूतावास चीन सरकार से इस संबंध में बातचीत कर रहा है। वुहान में करीब 500 भारतीय छात्र पढ़ते हैं। कुछ छात्रों ने भारतीय दूतावास से कहा था कि उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। छात्रों ने जल्द से जल्द उन्हें वुहान से निकाले जाने की अपील की थी।